रिपोर्ट कमलेश कुमार
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देश में क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद एवं थाना नोनहरा प्रमोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर द्वारा जारी गैर जमानती अधिपत्र तमिला हेतु उपनिरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी मय हमराही कांस्टेबल श्याम बाबू सरोज कांस्टेबल सोनू गौड़ के द्वारा ST .NO.38/2022 मु०
अ०सं० 120/2022धारा 323,504,506,308 भा0 द0 वि0 वारंटी मेराज नाई पुत्र इस्लाम नाई निवासी ग्राम महेशपुर कला थाना नोनहरा जनपद जनपद गाजीपुर के घर पर दबिश दिया गया तो वारंटी मेराज नाई उपरोक्त अपने परिजन के साथ घर के बाहर बैठा हुआ मौजूद मिला जिसके कारण गिरफ्तारी बताकर आज दिनांक 10.01.2023 को समय 11.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया वारंटी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- उप निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी
- कांस्टेबल सोनू गौड़
- कांस्टेबल श्याम बाबू सरोज