रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर । सैदपुर सर्व समाज व यादव महासभा गाजीपुर के प्रयास से विधानसभा सैदपुर के ग्राम हथौड़ा( खुसही ) में तेरही के जगह श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन हुआ आल्हा निषाद और ऊदल निषाद दोनो भाईयों ने अपने मृतक माता की श्रंद्धाजलि सभा करके समाज मे परिवर्तन लाने का सन्देश दिया इस अवसर पर यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव व सैदपुर ब्लॉक प्रमुख हीरालाल यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे और श्रंद्धाजलि सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि तेरही के जगह श्रंद्धाजलि करने वाले परिवार को जितनी बधाई दी जाए कम है इस नेक कार्य मे पूरा परिवार दयाद रिस्तेदार का योगदान होता है हरियाणा राजस्थान के खापों ने पूर्ण रूप से तेरही का बहिष्कार कर जुर्माना का प्रवधान बना रखा है इस पुनीत कार्य मे सरकार भी उनका सहयोग करती है यादव महासभा गाजीपुर का प्रयास तेरही के जगह श्रंद्धाजलि करने से समरस्ता का भाव समाज मे आएगा गरीबी अमीरी का नाता टूटेगा सब एक भाव से एकता के सूत्र में बंधकर रहेंगें ! सैदपुर ब्लॉक प्रमुख हीरा लाल ने इस प्रयास को सराहनीय बताया और पूरी टीम को बधाई दी जिन जिन लोगो के प्रयास से तेरही के जगह श्रंद्धाजलि सभा रखी गयी है आज , उंन्होने ब्लॉक के तरफ से निसाद परिवार के माता के चरणों मे श्रद्धासुमन अर्पित किया और बताया कि अब हर घर मे ये होना चाहिए और इस कार्य से जो धन बचे उसको बच्चों बच्चीयों की पढ़ाई में लगाना चाहिए इस अवसर रामजीत यादव श्यामलाल मनोज, मिंटू यादव बरुण यादव कमलेश यादव (जिला पंचायत) धीरेंद्र यादव, रमाकांत यादव प्रमोद यादव सुरेंद्र यादव जितेन्द्र यादव पप्पू यादव सुरेश निशाष रामजीत निषाद बल्लू निषाद रजिंदर निषाद जित्तू निषाद रमेश पासवान प्रधान राजेन्द्र सोनकर प्रधान इशोपुर आदि लोग रहे उपस्थित