Home » बिरनो खंड विकास अधिकारी ने भड़सर, बिरनो बद्धुपुर अस्थायी गोशाला का किया औचक निरीक्षण पंचायत सचिव को सुनाई खरी खोटी
Responsive Ad Your Ad Alt Text

बिरनो खंड विकास अधिकारी ने भड़सर, बिरनो बद्धुपुर अस्थायी गोशाला का किया औचक निरीक्षण पंचायत सचिव को सुनाई खरी खोटी

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाज़ीपुर बिरनो – खण्ड विकास अधिकारी सीमा कुमारी ने भड़सर, बिरनो बद्धुपुर अस्थायी गोशाला का किया निरीक्षण पंचायत सचिव को सुनाई खरी खोटी । मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए बिरनो बीडीओ सीमा कुमारी विकास खण्ड क्षेत्र में तीनो अस्थाई गौशालाओं का निरीक्षण करने पहुंचीं इस मौके पर औचक निरिक्षण में बद्धुपुर अस्थाई गौशाला में पशुवों के खाने पीने के लिए चोकर और हरा चारा ना देख भड़की बीडीओ ने मौजुद कर्मचारीयों के साथ साथ पंचायत सचिव अजय मिश्रा को फटकार लगाते हुए कहा कि पशुओं के रखरखाव में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी पशुओं के भोजन के लिए हरा चारा चोकर और साफ पानी होना बहुत जरूरी है ठंड से बचाव के लिए पशुओं के बाड़े को चारों तरफ से प्लास्टिक लगाकर ढका जाना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो तैनात कर्मचारियों पर कार्यवाही की जायेगी। अचानक अस्थाई गौशाला में बीडीओ को देख पंचायत सचिव और गौशाला में पशुओं की देख रेख में तैनात सफाई कर्मचारीयों का पसीना छूटने लगा। बद्धुपुर अस्थाई गौशाला में 190 पशु हैं लेकीन रख रखाव और पशुओं के दुर्दिन दशा के लिए हमेशा चर्चा में रहता है बद्धुपुर में शासन के खर्च पर अस्थायी गोशाला चल रही है। 190 गोवंश हैं। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार गोवंश को समय से हरा चारा और पानी की माकूल व्यवस्था कराने के साथ ही साफ सफाई रखने के लिए आदेशित है । कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए पाशुवों को बचाव के लिए सम्बंधित को कहा गया है लापरवाही बरतने पर कार्रवाई भी की जायेगी ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text