*धौरहरा कोतवाली के पूर्व प्रधान स्वर्गीय बिनोद श्रीवास्तव के यहाँ हुई बड़ी चोरी से इलाके में दहशत
विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर – खीरी।
लखीमपुर जनपद के कोतवाली क्षेत्र धौरहरा के ग्राम कलुआपुर में गत रात्रि चोरों ने धावा बोलकर वहां के पूर्व प्रधान के घर लाखों के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित पूर्व प्रधान स्वर्गीय बिनोद श्रीवास्तव के पुत्र शिवम श्रीवास्तव द्वारा धौरहरा कोतवाली पर घटना के शीघ्र अनावरण की मांग करते हुए तहरीर दी गई है।घटना की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा इंस्पेक्टर धौरहरा ने पुलिस बल के साथ मौका मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र धौरहरा के ग्राम कलुआ पुर निवासी स्व० पूर्व प्रधान विनोद कुमार श्रीवास्तव के घर गत रात्रि अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लगभग सात लाख के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित के छोटे पुत्र प्रियम श्रीवास्तव ने बताया कि बीती 2/3 जनवरी की देर रात घर के सभी लोग खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चले गए इसी बीच अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर कमरे के अंदर रखी अलमारी से लगभग सात लाख के जेवर नकदी सहित पार कर दिए।चोरों ने अलमारी के लाकर को काटकर जेवरात चुराने की घटना कुछ इस तरह से अंजाम दी कि घर के किसी सदस्य को कानों-कान खबर तक नहीं हुई , इस घटना में आश्चर्य की बात यह है कि चोरों ने सिर्फ अलमारी में के लाकर में रखे जेवरात और नगदी तथा कारतूस पर ही हाथ साफ किया बाकी किसी सामान को उन्होंने हाथ तक नहीं लगाया , मोबाइल फोन को भी नहीं छुआ । गृह स्वामी द्वारा व्यक्त की गई आशंका के मुताबिक इस घटना को किसी जानकार आदमी के माध्यम से अंजाम दिया गया है। चोरों को अलमारी में रखें जेवरात के बारे में पूरी जानकारी पहले से कैसे हो गई , ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।ग्रहस्वामी के बड़े पुत्र शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि चोरों ने 7 सोने की अंगूठी ,1 हार 20. चांदी की पायल 28.बिछिया 4. स्वर्ण कंगन 1. मांग टीका 1 सोने की नथनी तथा 5 चांदी के सिक्के एवं 1500 रुपए नकद तथा 31 कारतूस 12 सहित लगभग 10 लाख रुपए की चपत लगाई है । ज्ञातव्य है कि पूर्व प्रधान के घर घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने ग्राम कलुआ पुर के ही निवासी प्रमोद कुमार वर्मा तथा कमलेश वर्मा के घर घुसने की कोशिश थी लेकिन वहां चोरों को नाकामयाबी हाथ लगी।वहां से नाकामयाबी मिलने के बाद चोरों ने पूर्व प्रधान विनोद कुमार श्रीवास्तव के घर को निशाना बनाया।
पीड़ित पक्ष सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने धौरहरा पुलिस से जल्दी से जल्दी घटना के खुलासे की मांग की है ।