बबलू सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
जनपद कुशीनगर
विधानसभा हाटा के विधायक मोहन वर्मा के अथक प्रयास से लोक निर्माण विभाग के चार प्रमुख संपर्क मार्गों के नव निर्माण के लिए शासन से धन स्वीकृत हुआ है । ग्रामीण संपंर्क मार्गों की खराब स्थिति के चलते नव निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था जिसके लिए शासन से वित्तिय स्वीकृति मिल गयी है। लोकनिर्माण विभाग की
1-लगड़ी से अथरहा तक 3 किलोमीटर लागत 2 करोड 40 लाख ,
2- नाऊमुंडा पिच से गिदहा धनहा होते हुए पड़री तक 2.6 किलोमीटर लागत 2 करोड 52 लाख ,
3- बलुआ से देवकली होते हुए सिरसिया देवरिया बार्डर तक 1.75 किलोमीटर लागत 1 करोड 38 लाख ,
4-महुअवां मस्जिदिया से अहिरौली तुलादास तक 1.2 किलोमीटर लागत 1 करोड 33 लाख का सड़क नव निर्माण के लिए शासन ने रूपये 7 करोड़ 42 लाख धन स्वीकृत हुआ है । प्रदेश के मुखिया योगीआदित्यनाथ जी महाराज व लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद को धन्यवाद दिया