बबलू सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
जनपद देवरिया
जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की अति महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष नीरज इंसान की अध्यक्षता में हुई l
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश पांडेय ने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों की प्रदेश स्तर पर अपने मांगों को लेकर विधानसभा के सामने 10 जनवरी को ज्ञापन धरना प्रदर्शन का समय निर्धारित था l
लेकिन प्रदेश अध्यक्ष नीरज इंसान के अभिभावक पिता तुल्य के निधन के कारण अपरिहार्य कर्म से अब यह धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री को दिए जाने वाले विधानसभा पर ज्ञापन का कार्यक्रम अब 7 फरवरी दिन बुधवार को जिला पंचायत सदस्य गणों एवं पदाधिकारीयो की सहमति से रखा जा रहा है l
जिसमें पूरे प्रदेश के सभी जिला पंचायत के सदस्य गण 7 फरवरी दिन बुधवार को लखनऊ के विधानसभा पर 12:00 बजे दिन में पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपने का कार्य करेंगे l
जिसमें जिला पंचायत सदस्यों से संबंधित सात सूत्री मांग जिसमें जिला पंचायत सदस्यों को एक करोड़ की वार्षिक क्षेत्र विकास निधि , मानदेय, दुर्घटना बीमा , सुरक्षा एवं शस्त्र लाइसेंस , पेंशन , टोल प्लाजा पर फ्री आवागमन की सुविधा , अन्य जनप्रतिनिधियों की भांति जिला पंचायत सदस्यों को भी पेंशन , एवं जिला पंचायतो को गांव के अंदर काम करने पर लगा रोक हटाने की मांग प्रमुखता से होगी l
प्रदेश अध्यक्ष नीरज इंसान ने कहा कि जिला पंचायत के सदस्य गण पूरे प्रदेश में एकजुट हो चुके हैं और अपने अधिकार को उत्तर प्रदेश की सरकार से प्राप्त करने के लिए भारी तादात में लखनऊ विधानसभा के सामने जरूर पहुंचेंगे और सरकार उनकी मांगों को स्वीकार भी करेगी l
प्रदेश उपाध्यक्ष राम बच्चन सरोज ने कहा कि जिला पंचायत का सदस्य क्षेत्र की जनता की नजर में मिनी विधायक होता है लेकिन उन्हें विकास के नाम पर कोई बजट नहीं होने के कारण जनता के बीच में उपहास का पात्र बन जाता है l
सरकार से मांग है की जिला पंचायत सदस्यों के सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें सात सूत्रीय मांगों को जरूर प्रदान करें l
प्रदेश सचिव सुभाष यादव ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य सच मायने में जनता का सबसे करीबी प्रतिनिधि होता है और सदैव जनता के सुख-दुख में भागीदार रहता है लेकिन कोई अधिकार नहीं रहने से जनता धीरे-धीरे जिला पंचायत सदस्यों से दूरी बनाने लगती है , और दोबारा चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों को जनता नकार देती है l
आज की बैठक में मुख्य रूप से अपने विचार प्रदेश सचिव श्रीमती प्रभा भारती अरविंद सरोज विश्वजीत सिंह सैथवार संदेश यादव रेनू हरे राम आदि ने अपने विचार रखते हुए सरकार से मांग किया कि जिला पंचायत सदस्यों के सात सूत्री मांग को सरकार अभिलंब पूरा करें नहीं तो हम लोग विवश होकर 7 फरवरी को विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देने के लिए बाध्य होंगे l
बैठक का संचालन प्रदेश के संगठन मंत्री बिंदु श्याम कन्हैया ने किया l