रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। जिले के विकासखंड मोहम्मदाबाद के अंतर्गत नगवा उर्फ नवापुर में चल रहे पुलिया निर्माण कार्य को कुछ राजनेता व दबंग किसिंम के लोग अधिकारी के ऊपर दबाव बनाकर कार्य को रुकवा दिया।
पुनः निर्माण कार्य चालू करने के लिए जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक , लोक निर्माण विभाग, उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को इसकी सूचना दी गई जिसको लेकर शासन द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नगवा उर्फ नवापुर के ग्राम प्रधान लोरीक यादव ने उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद को सूचना देते हुए बताया कि मांग पूरी न होने पर आधा दर्जन गांव के लोग अपनी मांग को लेकर 03 जनवरी 2024 दिन बुधवार को सुबह 10:00 बजे से सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पुलिया निर्माण स्थल पर बैनर-पोस्टर लेकर धरना देंगे।