Home » सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन (PRA) मे दिखा ग्रामीणों में उत्साह।
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन (PRA) मे दिखा ग्रामीणों में उत्साह।

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद शामली में आज जल जीवन मिशन “हर घर जल” भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत आज ग्राम पंचायत मुंडेट कला ब्लॉक कैराना में अस्थाई ग्राम प्रधान कार्यालय पर प्रधान सुनीता देवी की अध्यक्षता में एवं आईएसए कोऑर्डिनेटर पवन प्रकाश के दिशा निर्देश में आईएसए समाज कल्याण जन जागरण विकास संस्था गाज़ीपुर के प्रतिनिधि यश यादव,टीम लीडर विनोद कुमार एवं कोऑर्डिनेटर विपिन और ग्राम वासियों के सहयोग से ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन जिसको PRA कहते है का आयोजन किया गया। यश यादव ने बताया कि PRA तीन विधियों से किया जाता है पहला विधि चपाती विधि से, दूसरा प्रश्नावली विधि इसके आधार पर आंकड़े इकट्ठे किए जाते हैं तथा सबसे महत्वपूर्ण होता है तीसरा वह लास्ट संसाधन मानचित्र विधि इसमें गांव के संसाधनों को गाव के सहयोग से दर्शाते हुए ग्राम वासियों के सामने जमीन पर अलग-अलग कलर का प्रयोग करके संसाधनों को बनाकर दिखाया जाता है यह एक ऐसा कार्य है जिसमें सभी ग्रामवासी रुचि रखते हैं और इस कार्यक्रम से उन्हें एक उम्मीद लगती है कि हमारे गांव में कुछ नया होने वाला है इसके आधार पर हम लोग एक डाटा तैयार करके गांव के संसाधनों से अवगत कराते हुए ऊपर जिले स्तर तक रिपोर्ट करते हैं , आईएसए कोऑर्डिनेटर पवन प्रकाश ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में किए जाने वाले कार्यों का संक्षेप में विवरण देते हुए यह बताया कि कहीं एक सार्वजनिक जगह पर टंकी का निर्माण कराकर हर एक परिवार को शुद्ध नल का कनेक्शन दे करके शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जानी है । जिसमें आप सभी का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है इसका संचालन आप ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों को ही करना है लास्ट में कार्यक्रम को समापन करते हुए ग्राम प्रधान ने बताया कि इस पानी टंकी से हमारे ग्रामवासियों को अशुद्ध पानी से होने वाले अनेक रोगों से बचाया जा सकता है, इस टंकी से हमारे गांव को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी, हमारे गांव को बहुत लाभ होने वाला है जिसमें हमारे प्रदेश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए इस मिशन से जुड़े सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिए। इस कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी, आशा, जलसखी एवं टेक्निकल बच्चे के साथ-साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text