रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। देश को विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई है। जिसके हत खुद सरकार और सरकारी अधिकारी एक-एक गांवों तक पहुंचकर लोगों से मिल रहे हैं और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में करंडा ब्लॉक अंतर्गत सिकंदरपुर ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची।
जिसमें मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेश सिंह गुड्डू, सचिव मनोज कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशीष दूबे,डे-अफसर जेई राजकुमार कुशवाहा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अमित कुमार, पशु चिकित्सक डॉ जनार्दन यादव,बीएमएम चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी समेत तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।
इसी क्रम में नारायनपुर ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में पात्रों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिंहा , सचिव आशीष दूबे,डे-अफसर जेई राजकुमार कुशवाहा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अमित कुमार, पशु चिकित्सक डॉ जनार्दन यादव,बीएमएम चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी समेत तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव मनोज कुमार यादव ने किया।