Home » पासी समाज के स्वाभिमानी राजा महाराजा बिजली पासी के जयंती समारोह का भव्य आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पासी समाज के स्वाभिमानी राजा महाराजा बिजली पासी के जयंती समारोह का भव्य आयोजन

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार

गाजीपुर।आज 25 दिसम्बर 2023 को पासी समाज के स्वाभिमानी राजा महाराजा बिजली पासी के जयंती समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत हेतिमपुर के पंचायत भवन के प्रांगण में ग्राम प्रधान दिनानाथ पासी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जयंती समारोह में पासी समाज के गणमान्य व्यक्ति अनिल पासवान अशोक राही छोटेलाल सुदामा प्रधान रामजतन राम सुरेंद्र कुमार धर्मदेव परसराम प्रमोद कुमार अभय शंकर गौरी शंकर उपेंद्र राम बच्चन अमरनाथ प्रहलाद बिरजू तथा सभा की अध्यक्षता श्री सत्यनारायण राम के द्वारा किया गया सुनील कुमार शुभम ने अपने संगीत के माध्यम से समाज को जगाने का कार्य किया काशी समाज के तत्वाधान में समाज में व्याप्त बुराइयों पर चोट करते हुए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ स्वच्छता दहेज रहित विवाह तथा मृत्यु भोज न करने का संकल्प भी लिया गया वही उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा बिजली पासी लखनऊ के पास अवध प्रांत के बिजनौर गढ़ के राजा थे जो 12वीं सदी के अंत तक अवध के एक बड़े भू-भाग पर स्थापित थे इनके पिता नथावन देव तथा माता बिजना थीं। राजा बिजली ने सर्वप्रथम अपनी माता की स्मृति में बिजनागढ की स्थापना की थी जो कालांतर में बिजनौरगढ़ एवं वर्तमान में बिजनौर के नाम से संबोधित किया जाने लगा तथा अंत में ग्राम प्रधान दिनानाथ पासी ने सबका आभार व्यक्त किया तथा संचालन सुनील कुमार सुभम द्वारा किया गया उपस्थित लोग कन्हैया पासवान, राजू पासवान, कमलेश पासवान, विनोद, अजय आदि लोग उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text