रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर उत्तर प्रदेश के आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु‘‘ ने आज जनपद गाजीपुर, के तहसील मोहम्मदाबाद स्थित ग्राम शेरपुर में छत्तीसगढ़ के कांकेर नक्सली हमले में शहीद अखिलेश राय के घर पहुँचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने परिवारजनों से सवेंदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस दुःख की घड़ी में आप लोगो के साथ खड़ी है। जिले का एक मार्ग शहीद अखिलेश राय के नाम किए जाने का आश्वासन दिया।