गिरीश नारायण शर्मा
महावीर छपरा गोरखपुर । महावीर छपरा स्थित डॉक्टर राममनोहर लोहिया महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉक्टर विभ्राट चंद कौशिक व बेलीपार थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम आनंद सिंह व डॉक्टर श्याम सिंह और कार्यक्रम अध्यक्षता धरधाम प्रमुख मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि डा.सौरभ ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश यादव जी ने कहा कि पूरे विश्व में किसी भी क्षेत्र में प्रगति के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है तथा मुख्य अतिथि कौशिक जी ने कहा की छात्र छात्राओं व युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष करने हेतु देश विदेश की जानकारी के लिए 2 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है जो अनेक महाविद्यालयों में स्मार्ट फोन के रूप में दिया जा रहा है जो बौद्धिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेश कुमार गौड़ ने कहा कि भारत डिजिटल के तरफ तेजी से बढ़ रहा है ताकि आम आदमी इंटर नेट के माध्यम से अपना हर काम सरल तरीके से कर सके। नोडल अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा स्मार्ट फोन के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग व कंपटीशन के सभी चीजे प्राप्त कर सकता है। महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ रमेश कुमार ने कहा कि इंटर नेट तकनीकी के जरिए हर एक काम आसान हो सकता है इस लिए सभी छात्र /छात्राओं को स्मार्ट फोन का सद्पयोग करे। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्याल के प्रवक्ता गण हरनेश्वर कुमार , सुश्री अर्चना सिंह व श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव , वरिष्ठ लिपिक विनय प्रकाश अन्य गण उपस्थित रहे।