कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर– जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार संत कबीर नगर का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे। अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण के दौरान हास्पिटल, बैरक, मेस, जेल परिसर आदि की सघन निरीक्षण किया गया। जिला जज, डीएम व एसपी द्वारा कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं, सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। उन्होंने उपस्थित सभी कारागार कर्मियों को निर्देशित किया कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाये, समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण, सही तरीके से करें।जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण द्वारा जिला कारागार में गौशाला के निर्माण का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक राजेश कुमार राय, जेलर आर0के0 सिंह, उप कारापाल नयन कमल सिंह, हरकेश कुमार, राजकुमार, गीता रानी, जेल वार्डर सिद्धार्थ सिंह आदि उपस्थित रहे।