Home » चिटफंड कंपनियों की ठगी के शिकार हुए लोगों ने सरजू पांडेय पार्क में किया प्रदर्शन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

चिटफंड कंपनियों की ठगी के शिकार हुए लोगों ने सरजू पांडेय पार्क में किया प्रदर्शन

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। भुगतान भारत पदयात्रा सत्याग्रह के तहत आज जनपद गाजीपुर में ठगी पीड़ितों की आवाज आज सरजू पांडेय पार्क कचहरी गाजीपुर में धरना प्रदर्शन करके जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। ठगी पीड़ितों की आवाज संगठन के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि लाखों कंपनियों एवं सोसाइटीज ने बारी-बारी से देश के करीब 42 करोड़ परिवारों को योजना बनाकर ठगा है साथ ही घर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त रही इन कंपनियों एवं समिति को भारत सरकार ने अधिनियम जमा योजना पाबंदी कानून बडस एक्ट 2019 राज्य का पिआईडी एक्ट लागू करके देश भर में प्रतिबंधित कर दिया है और इनमें से ज्यादातर की चल अचल संपत्तियों को जाब्त कर लिया है बडस एक्ट 2019 मे सरकार एवं सांसद ने यह प्रावधान किया है कि देश के समस्त ठगी पीड़ित जमाकरता परिवारों को इस अधिनियम के अंतर्गत नियुक्त सचिव अधिकारी उनसे आवेदन लेकर उनकी जमा राशि का भुगतान 180 दिन में करेगा जो की उत्तर प्रदेश राज्य में इस कानून के तहत अभी तक पीड़ितों का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिस वजह से देश में करीब 5 लाख पीड़ित आत्महत्या कर चुके हैं और करोड़ों पीड़ित मानसिक रूप से अर्धविक्षित हो चुके हैं। व समस्त ठगी पीड़ित जमाकरता परिवारों को आत्महत्या करने से बचाने वह उनका भुगतान करवाने और उत्तर प्रदेश में बडस एक्ट 2019 एवं पि.आई.डी, एक्ट 2016 की अनुपालन सुनिश्चित करवाने हेतु जो आवेदन जिला कलेक्ट्रेट व तहसील में हुए जमाकर्ताओं का अति शीघ्र भुगतान करने के लिए केंद्रीय कानून और राज्य कानून के तहत कार्रवाई करके 180 दिन में निस्तारण करवाने का अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त राजस्व को आदेशित करें। व अभिकर्ताओं पर दर्ज झूठे मुकदमे छत्तीसगढ़ की तर्ज पर वापस लिए जाए क्योंकि बहुत सारे मामलों में एजेंट स्वयं ठगी पीड़ित हैं। हमारा संगठन ठगी पीड़ितों की आवाज गत एक दिसंबर से लगातार प्रदेश के सभी जिलों में मिशन भुगतान पद भारत यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत हमारे संगठन को आपसे न्याय की उम्मीद हैं। इस धरना प्रदर्शन में
ठगी पीड़ितों की आवाज के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, व सत्यदेव जायसवाल, कमलेश कुमार यादव, सीमा यादव, लालमनि राय, उर्मिला सिंह, माधुरी राय, संदीप आदि लोग
कंपनियों से ठगी पीड़ित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text