Home » एमएलसी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग किया बैठक
Responsive Ad Your Ad Alt Text

एमएलसी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग किया बैठक

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जनपद के सेवराई तहसील परिसर के सभागार मे मंगलवार को एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों संग एक आवश्यक बैठक किया। बैठक उपरांत जन चौपाल में आए हुए आमजनमानस की समस्याओं को एमएलसी ने ध्यानपूर्वक सुना और समस्याओं से विदित होकर समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया।
सेवराई क्षेत्र के सही ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सुझाव एवं समस्याओं को सुनकर मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण हेतु निर्देशित किया। प्रधानों की समस्याओं का संज्ञान लेकर खंड विकास अधिकारी को जल्द से जल्द ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान तहसील अधिवक्ताओं ने भी दैनिक समस्याओं के संबंध पत्रक सौपा। अधिवक्ताओं को एमएलसी ने समस्याओं को लेकर आश्वस्त किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सेवराई, क्षेत्राधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग, एसडीओ विद्युत विभाग, थाना अध्यक्ष रेवतीपुर, थाना अध्यक्ष नगसर, प्रभारी निरीक्षक गहमर, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा, एमएलसी प्रतिनिधि डॉक्टर प्रदीप पाठक, ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, युवा भाजपा नेता हिमांशु सिंह, अधिवक्ता विनीत सिंह, अमित नागवंशी, अमित सिंह,अनूप जायसवाल सहित समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधान सहित आमजन मानस उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text