Sunday, May 19, 2024
HomeUncategorizedसड़क सुरक्षा पखवाड़ा में दी जा रही , नियमों की जानकारी

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में दी जा रही , नियमों की जानकारी

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। यातायात पुलिस उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे हैं सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में यातायात पुलिस गाजीपुर चढ़कर हिस्सा ले रहा है। यातायात पखवाड़ा में ऑटो के माध्यम से शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात नियमों की जानकारी लाउडस्पीकर द्वारा दी जा रही है। ऑटो चालकों के लिए भी यातायात नियम का पालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं इसमें ऑटो चालकों को नंबर प्लेट लगाने के लिए और वर्दी धारण करने के लिए कहा जा रहा है। यातायात प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का उद्देश्य यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें‌ एवं सीट बेल्ट तथा हेलमेट का प्रयोग करें। वाहन पर बैठी सवारी कोई अपराधिकृत किए जाने पर उसे रोकने का प्रयास करें एवं यातायात कंट्रोल रूम का नंबर 1073 पर सूचना दे सकता है। ऑटो चालकों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऑटो चालक क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं इसके लिए भी उनको जागरूक किया जा रहा है। यातायात नियमों के तहत वाहनों पर पद सूचक जाति सूचक या अन्य आपत्तिजनक शब्द गाड़ी पर ना लिखवायें। वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है कि वे शराब या नशा के हालत में वाहन न चलाएं। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दूसरे दिन शहर के रौजा पर ऑटो चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments