Sunday, May 19, 2024
HomeUncategorizedनई वंदे भारत ट्रेन 22416-22415 नई दिल्ली वाराणसी के बीच चलेगी

नई वंदे भारत ट्रेन 22416-22415 नई दिल्ली वाराणसी के बीच चलेगी

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

वाराणसी। नई वंदे भारत ट्रेन 22416-22415 नई दिल्ली वाराणसी के बीच चलेगी. यह ट्रेन सोमवार 18 दिसंबर से प्रयागराज से होकर चलेगी. नई वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन मंगलवार को छोड़कर चलेगी. सोमवार 18 दिसंबर को वाराणसी में प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। उद्घाटन वाले दिन यह ट्रेन बतौर स्पेशल गाड़ी वाराणसी में दोपहर 2:15 बजे चलेगी। प्रयागराज जंक्शन पर 3 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी. 15 मिनट बाद 4 बजकर 05 मिनट पर यह ट्रेन प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना होगी। एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु नई वंदे भारत गाड़ी सं. 22416/22415 नई दिल्ली-बनारस-नई दिल्ली (सप्ताह में 6 दिन, मंगलवार को छोड़कर) का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने विज्ञप्ति में बताया कि इसरा उद्घाटन दिनांक 18.12.23 को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। 18 दिसंबर यानी मंगलवार को यह स्पेशल गाड़ी संख्या 04015 वाराणसी से दोपहर 2.15 बजे चलेगी. यह गाड़ी प्रयागराज 3.50 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यह कानपुर 6 बजे, इटावा 7.30 बजे, टूंडला 8.35, अलीगढ़ 9.40 बजे पहुंचेगी. अलीगढ़ में 10 मिनट रुकने के बाद यह गाड़ी नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक 18 दिसंबर को यह जानकारी स्पेशल के तौर पर चलेगी. अभी इस गाड़ी के नियमित रूट के बारे में जानकारी नहीं आई है. बीते दिनों रेलवे ने बताया था वाराणसी से नई दिल्ली चलने वाली मौजूदा वंदेभारत एक्सप्रेस की डिमांड ज्यादा होने की वजह से एक और रेल गाड़ी चलाने का फैसला किया गया ताकि जनता को राहत मिल सके। बता दें देश की पहली वंदेभारत भी वाराणसी और दिल्ली की रूट पर ही चली थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments