Home » बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना में किया आठ लाख पैंतीस हजार की वसुली
Responsive Ad Your Ad Alt Text

बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना में किया आठ लाख पैंतीस हजार की वसुली

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर : बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत क्षेत्र के अतरौली क्षेत्र के गंगा दास बाबा के समीप कैंप लगाकर शुक्रवार को आठ लाख पैंतीस हजार का किए वसूली। इस दौरान 102 लोगों ने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन भी कराया।
सहायक अभियंता अतरौली विद्युत उपखंड कार्यालय के अवर अभियंता नीरज सोनी ने बताया कि ओटीएस योजना का लाभ उठाने के लिए आखिरी तारीख 15 दिसंबर ही है । विभाग पूरी ताकत के साथ योजना का लाभ देने के लिए बकाएदार उपभोक्ताओं को जागरूक करने में जुटा है। शिविर में 102 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराया है। इसके साथ ही गड़बड़ बिजली बिल के संबंध में एक भी शिकायत पत्र प्राप्त नहीं हुआ। उन्होने ने बताया कि बकाएदार सरचार्ज में सौ फीसद छूट का लाभ अधिक से अधिक लेकर बकाए की अदायगी करें। इसके बाद बकाएदारों को आरसी भेज कर अथवा एफआइआर दर्ज कराकर बिजली काट दी जाएगी। इसके बाद बिजली उपभोक्ताओं को ज्यादा तर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा इस अवसर पर विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजुद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text