रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर । जनपद के जमानियां तहसील क्षेत्र के ग्राम हेतीपुर स्थित राजकीय क्रय केंद्र का गुरुवार को एसडीम डॉक्टर हर्षित तिवारी ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्हें धन का तोर धान की नमी स्टाक रजिस्टर धन गोदाम सहित केंद्र पर मौजूद किसानों से वार्ता कर समस्याओं को सुना उन्होंने केंद्र की मौजूदा स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए किसान धान को सुखाकर क्रय हेतु किसी भी कार्य दिवस को क्रय केंद्र पर आकर धारण करें कर सकते तथा केंद्र प्रभारी आशुतोष चौरसिया को निर्देशित किया कि केंद्र धान गृह पूरी जिम्मेदारी से होना चाहिए।