Home » गौरीफंटा पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने 15 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गौरीफंटा पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने 15 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
गौरीफंटा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है।दोनों टीमों ने 15 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार को थाना गौरीफंटा पुलिस टीम एवं एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र स्थित डिगनिया मोड़ के पास से एक अभियुक्त राहुल गुप्ता पुत्र भगवतसरन गुप्ता निवासी मोहल्ला बाजार प्रथम कस्बा व थाना पलिया जिला खीरी हाल पता मो0 कृष्णानगर थारू पुरवा कस्बा व थाना पलिया जिला खीरी को 15 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 35/23 अन्तर्गत धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट बनाम – राहुल गुप्ता पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार पाण्डेय ,उपनिरीक्षक प्रशिक्षु ज्ञान प्रकाश मिश्र, कांस्टेबल मोहित कुमार व कांस्टेबल शिवम् तथा एसएसबी टीम में एएसआई/जीडी राजकुमार, सीटी/जीडी राकेश कुमार तथा सीटी/जीडी श्रुनुवासु राव के. शामिल रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text