Sunday, May 19, 2024
HomeUncategorizedफुटपाथ पर दुकान लगाने वालो पर होगी कार्यवही _ एएसपी मानुष

फुटपाथ पर दुकान लगाने वालो पर होगी कार्यवही _ एएसपी मानुष

गिरिश नारायन शर्मा
पूर्वांचल न्यूज़ 24

जनपद गोरखपुर शहर को स्वच्छ सुंदर अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों ने ठान रखा है अपनी दुकान के सामने अपने सामानों को न रखें अपने दुकान के अंदर ही दुकान के सामानों को रखें फुटपाथ पर रखे हुए सामानों को आगे जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी शहर आपका है आप सभी दुकानदारों का सहयोग अपेक्षित है। गोलघर से लगाए शास्त्री चौक होते हुए रीड साहब धर्मशाला तक अतिक्रमण हटाओ अभियान सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकार कैंट मानुष पारीक अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के देख रेख में दुकान से आगे बढ़कर अपनी दुकानदारी चलाने वाले दुकानदारों द्वारा अस्थाई तौर पर निर्माण कराए हुई दुकानों को नगर निगम के बुलडोजर ने ध्वस्त किया कुछ ऐसे भी दुकानदार देखने को मिले जो प्रशासन से उलझते हुए दिखाई दिए और सत्ता पक्ष का धोस देने में कोई कोर कसर नही छोडे लेकिन अधिकारी किसी के दबाव में नहीं आए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अवैध तरीके से नगर निगम की जमीनों में बढ़कर अस्थाई निर्माण कर लेने वाले दुकानों को तोड़ने में कोई किसी प्रकार की हमदर्दी नहीं दिखाई संबंधित अधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि फुटपाथ पर बढ़कर दुकान अपनी ना लगाए इस फुटपाथ पर आम जनमानस को चलने के लिए बनाया गया है ना की दुकानदारी करने के लिए अपने दुकान के समान को दुकान के अंदर ही रखें जिससे फुटपाथ पर आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे किसी भी राहगीर को अपने गंतव्य तक जाने में किसी प्रकार का दिक्कत नही होना चाहिए इसी तरह अतिक्रमण मुक्त शहर को बनाने के लिए अतिक्रमण अभियान निरंतर जारी रहेगा इसलिए अपने-अपने दुकान के सामानों को अपने दुकान के अंदर ही रखकर दुकानदारी करें। इस दौरान थाना प्रभारी कैंट रणधीर मिश्रा चौकी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments