रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर – आज प्रान्तीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग गाजीपुर द्वारा 75वां जनपदीय पी0आर0डी0 स्थापना दिवस समारोह का आयोजन आज को पुलिस लाईन मैदान गाजीपुर, में सम्पन्न किया गया जनपदीय पी०आर०डी० स्थापना दिवस समारोह में जनपद-गाजीपुर के 66 पी०आर०डी० स्वयं सेवकों को 7ग्3 के फॉरमेशन में प्रतिभाग कराया गया, परेड में प्रतिभाग करने वाली 3 टोलियां तैयार कर रैपीड परेड की सलामी एडीशनल एस०पी० सिटी श्री ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद द्वारा ली गयी, परेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रान्तीय रक्षक दल के जवानो को पुरस्कृत किया गया इसके अतिरिक्त तीनो टोली के जवानों में से रस्साकशी के खेल का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय स्थान पाने वाले जवानों को पुरस्कृत किया गया । समारोह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कपिलदेव राम उपनिदेशक, नेहरू युवा केन्द्र वाराणसी, सुभाष चन्द्र नेहरू युवा केन्द्र, गाजीपुर एवं युवा कल्याण विभाग गाजीपुर के समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी मो० वकार खां, चन्द्रकांत यादव, अखिलेश यादव कु० सिन्धुजा यादव, रविशंकर प्रसाद, कु० आंचल सिंह, किशन चन्द एवं पटल सहायक अमरनाथ कुशवाहा, योगेन्द्र राम, रामअवध यादव, राजेश कुमार पासवान, विजय सिंह कुशवाहा आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे। श्री सुरेन्द्र,जिला युवा कल्याण अधिकारी मुख्य अतिथि एवं समारोह में उपस्थित समस्त जवानो एवं गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त कर समारोह समापन की घोषणा की गयी ।