Home » विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजित
Responsive Ad Your Ad Alt Text

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजित

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर –विकासखंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत भेडौरा पिकौरा, व मीरापुर में विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत भवन प्रथामिक विद्यालय के प्रंगाण में बृहस्पतिवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान बलजीत निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे प्रधान मंत्री आवास , शौचालय, किसान, सम्मान निधि जैसी तमाम कल्याणकारी योजना पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम में ग्रामीण समक्ष सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का जानकारी देने के साथ समाज के अंतिम छोर में खड़े लोगों को लाभ पहुंचाने का काम केंद्र एवं प्रदेश की सरकार कर रही है । कार्यक्रम में लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को लेकर शपथ दिलाते हुए ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने केंद्र सरकार से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी ग्रामीण को दी साथ ही उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जनजाति लोगों के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए शासन द्वारा किया जा रहा है ग्राम विकास अधिकारी देवेश कुमार गोस्वामी नोडल अधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित न रहे साथ ही जीन ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है वैसे लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी साझा किया गया। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर का आयोजन करके निःशुल्क जांच कर आवश्यक दवाइयां का वितरण भी किया गयाकार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी सुशील कुमार सिंह ग्राम विकास अधिकारी देवेश कुमार गोस्वामी श्रवण कुमार पासवान ग्राम प्रधान बलजीत निषाद उर्मिला देवी हजरत अली रोजगार सेवक राम केश,आंगनबाड़ी रेनू त्रिपाठी, इसरावती देवी, बैंक शाखा प्रबंधक पंकज सिंह मठियापार समाज कल्याण अवधेश कुमार वित्तीय सलाहकार विकास दूबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text