अमित सिंह की रिपोर्ट
===========.
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले अयोध्यावासियों को मिलेगी कई सौगात, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी घोषणा, सेकंड फेस का श्रीराम एयरपोर्ट होगा 50000 स्क्वायर फीट का, अभी रनवे की लंबाई 2200 मीटर है सेकंड फेज में रनवे की लंबाई 3700 मीटर होगी जिस पर उतर सकेंगे अंतरराष्ट्रीय विमान, उतर सकेंगे बोइंग 787 बोइंग 887 अंतरराष्ट्रीय विमान, एयरपोर्ट का निरीक्षण करने की पूर्व सीएम योगी ज्योतिरादित्य सिंधिया व जनरल बीके सिंह ने हनुमानगढ़ी व राम लला का किया दर्शन पूजन।