Home » थाना पढुआ और थाना तिकोनिया की संयुक्त पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

थाना पढुआ और थाना तिकोनिया की संयुक्त पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

  • थानाध्यक्ष पढुआ हनुमन्त तिवारी के नेतृत्व में पढुआ पुलिस को लगातार मिल रही सफलता, गिरफ्तार अभियुक्त के बिरुद्ध तीन दर्जन मुकदमे हैं दर्ज

*एक तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा दो चोरी की मोटर साइकिल हुई बरामद

वीके मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी निघासन राजेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण/बिक्री/परिवहन व शातिर चोरो की गिरफ्तार के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पढुआ तथा तिकोनिया संयुक्त पुलिस बल द्वारा शनिवार को थाना तिकोनियां के हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त बलविन्दर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम कडिया थाना तिकुनिया जनपद खीरी को बहद नानकपुर मजरापूरब रेलवे स्टेशन तिराहा से सुबह पांच बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से दो मोटर साईकिलें अपाचे मोटर साइकिल रंग ग्रे काली पट्टी रजि0 नं0 UP31 BR4636 व मोटर साइकिल स्पेलण्डर प्लस रंग GBK रजि0 नं0 UP 31 BC 5017 बरामद तथा एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। जिसके फलस्वरुप थाना स्थानीय के तीन अभियोगो का सफल अनावरण किया गया।
उल्लेखनीय बात यह है कि उक्त अभियुक्त थाना तिकोनियां के मु0अ0सं0 242/2023 धारा 2b(आई)/3 UP गुण्डा एक्ट थाना तिकोनियां जनपद खीरी के तहत भी वांछित था।उक्त बरादमगी के आधार पर मुकदमाआर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना पढुआ से उपनिरीक्षक गौरव सिंह (ढखेरवा चौकी इंचार्ज), हेड कांस्टेबल राजबहादुर, हेड कांस्टेबल नरेश गंगवार,हेड कांस्टेबल रामू सिंह,कांस्टेबल प्रदीप कुमार तथा थाना तिकुनियां से उपनिरीक्षक विवेक कुमार , कांस्टेबल पोरल व कांस्टेबल विवेक कुमार शामिल रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text