कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीरनगर- कार की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, ग्रामीणों की मदद से घायल को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए भिजवाया गया अस्पताल,बाइक सवार सेमरियावां से टेमा रहमत की तरफ आ रहा था,दुधारा थाना क्षेत्र के नौवांगांव के निकट की घटना। बाइक सवार सेमरियावां से टेमा रहमत की तरफ आ रहा था,दुधारा थाना क्षेत्र के नौवांगांव के निकट की घटना।