Home » मुख्तार अंसारी के करीबियों पर पुलिस ने मुनादी कराकर धारा 82 के तहत किया नोटिस चस्पा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

मुख्तार अंसारी के करीबियों पर पुलिस ने मुनादी कराकर धारा 82 के तहत किया नोटिस चस्पा

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । पुलिस द्वारा IS-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के खास गुर्गे/फरार अभियुक्त रेयाज अहमद अंसारी एवं उसके सहयोगी नजीर अहमद, परवेज जमाल, जियाउल इस्लाम, के खिलाफ मुनादी कराकर धारा 82 के तहत मुनादी कराकर नोटिस चस्पा कराया दरअसल कासिमबाद थाने की पुलिस द्वारा, चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर पंचायत बहादुरगंज कासिमाबाद की पूर्व चेयरमैन निकहत परवीन के द्वारा अंकपत्र का जाली दस्तावेज प्रस्तुत कर तत्कालीन प्रबन्धक के सहयोग से सहायक अध्यापिका का पद प्राप्त करनें के प्रकरण में थाना कासिमाबाद में दर्ज मुकदमा से सम्बन्धित आरोपी नगरपंचायत चेयरमैन बहादुरगंज रेयाज अहमद अंसारी पुत्र स्व0 अब्दुल मन्नान निवासी मोहल्ला दक्खिन टोला बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर, नजीर अहमद पुत्र स्व0 सलामतुल्लाह निवासी वार्ड नं. 02 कोइरान बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर, परवेज जमाल पुत्र स्व0 ऐनुल हक निवासी वार्ड नं. 12 कस्बा टोला बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर, जियाउल इस्लाम पुत्र स्व0 अब्दुल अल्लाम निवासी ग्राम चन्दनपुरा थाना कोपागंज जनपद मऊ, जो कि फरार चल रहे हैं । इन सभी फरार आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय जनपद गाजीपुर द्वारा जारी आदेश के अन्तर्गत धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही नोटिस चस्पा कराते हुए मुनादी कराकर तामील कराया गया। इस बात की जानकारी एसपी ओमवीर सिंह ने दी है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text