Home » विवाहिता ने पंखे से लटक कर दी जान,लड़की के पिता नें बताया मानसिक स्थिति खराब
Responsive Ad Your Ad Alt Text

विवाहिता ने पंखे से लटक कर दी जान,लड़की के पिता नें बताया मानसिक स्थिति खराब

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

दुल्लहपुर गाजीपुर ,स्थानीय थाना क्षेत्र के धामूपुर ग्रामसभा के मोलनापुर गांव में शुक्रवार की रात विवाहित प्रेमशीला देवी उम्र लगभग 32 वर्ष ने पंखे के हुक से लटक कर जान दे दी ।स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुवे बताया की घटना के बाद कमरे का दरवाजा खुला था। घटना के समय घर पर मृतका के दोनों बच्चे तथा सास, ससुर थे ।जबकि मृतका के पति आसाम राइफल के जवान अशोक चौहान घटना के समय अपनी ड्यूटी पर थे।सुबह घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गई प्रेमशिला देवी (32) वर्ष पत्नी अशोक चौहान की शादी 15 वर्ष पूर्व हुई थी। परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन न जाने क्यों और कैसे विवाहिता ने इस घटना को अंजाम दिया यह सोच के परे हैं। घटना के बाद सुबह लगभग 5 बजे मृतका के मायके के लोग मऊ जनपद के घोसी कोतवाली के लखनी मुबारकपुर गांव में रह रहे पिता यशवंत चौहान को फोन कर मौत की सूचना दी गई। मृतका के पिता ने मौके पर पहुंचकर पूरा मामला देखा। वही मौके पर पहुंचे दुल्लहपुर थाना के नायाब दरोगा यज्ञ नारायण यादव ने पंचनामा बनाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंप दिया था। लेकिन मामले की शिकायत होने पर उच्च अधिकारी के हस्तक्षेप से एसआई यज्ञनारायण दोबारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए थाने पर ले आए। मृतका के पिता ने बताया कि मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जबकि लोगों ने बताया कि 15 साल से सब कुछ सामान्य था मृतका के 11 साल की लड़की खुशी तथा 5 साल का लड़का आर्यन भी है। खराब मानसिक स्थिति वाली बात लोगों के गले नहीं उतर रही है कि वर्तमान में मृतका मानसिक रूप से बीमार थी। कुछ लोगों ने बताया कि एसआई यज्ञनारायण जी के द्वारा पिता से तहरीर लिखवाया गया जिसमे पिता नें शव का पोस्टमार्टम न करवाने की बात की और पंचनामा कर शव को दाहसंस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया । लेकिन जैसे ही मामला एसओ अशोक कुमार मिश्रा के संज्ञान में आया उन्होंने पीएम कराने का आदेश दिया। एसओ तहसील दिवस में पहुंचे थे। लेकिन मौके पर ग्राम प्रधान सिकानु राम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। घटना की सूचना तहरीर के माध्यम से मृतका के पिता यशवंत चौहान ने दी थी जिस पर पुलिस नें विधिक कार्यवाही की ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text