Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorizedगाजीपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नदारद पांच घंटे की...

गाजीपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नदारद पांच घंटे की देरी से संपन्न हुआ विवाह

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जनपद के आरटीआई मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान बुधवार को पूरे जिले मेें 236 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर अपने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। इस खास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए , मुख्य अतिथि सांसद बलिया वीरेंद्र सिंह मस्त द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह आठ बजे होना सुनिश्चित था किसी कारण गाजीपुर जनपद के गरीब बेटियों की शादी में आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित नहीं हो सके जिसके वजह से पांच घंटा विलंब हुआ।
कार्यक्रम दोपहर एक बजे जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने वर-वधू को शुभकामनाएं देते हुए खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया
नवनिर्मित विवाह बने मंडप में पूरे रीति रिवाज से जयमाल के साथ सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ।
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह के आयोजनों से फिजूलखर्ची पर अंकुश लगता है। गरीब मां-बाप को भी दहेज आदि की चिंता नहीं करनी पड़ती है। मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरुआत कर गरीबों के दर्द को समझा है। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगलमय वैवाहिक जीवन की कामना की। उपजिलाधिकारी सदर एवं समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ शादी विवाह कार्यक्रम पूरी विधि विधान के साथ किया गया एवं जोड़ों को आशीर्वाद दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments