Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorizedरिजर्व पुलिस सभागार कक्ष में आयोजित किया गया साइबर कार्यशाला

रिजर्व पुलिस सभागार कक्ष में आयोजित किया गया साइबर कार्यशाला

चंद्रशेखर यादव की रिपोर्ट

सन्तकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन के क्रम में आज रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में साइबर क्राइम से सम्बन्धित घटनाओं के दृष्टिगत जनपद के सभी थानों से नामित अधिकारी/कर्मचारीगण को साइबर क्राइम को रोकने एवं प्रभावी इन्वेस्टिगेशन करने के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण cytrain portal के माध्यम से कराया गया । कार्यशाला के दौरान पुलिस कर्मियों को CEIR PORTAL के बारे में अभी बताया गया जिस पर जनता द्वारा अपने मिसिंग और लास्ट मोबाइल की रिपोर्ट किया जा सकता है । गोष्ठी के दौरान साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित सहायता ( जैसे पीड़ित द्वारा तत्काल साइबर हेल्प लाइनं नंबर 1930 पर काल कराने व साइबर पोर्टल CyberCrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराने) सहित एनसीआरपी पोर्टल, साइबर सेफ पोर्टल, साइट्रेन पोर्टल आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी । पुलिस कर्मियों को पीड़ितों के पैसों को खातों में फ्रीज कराकर वापस कराने तथा साइबर अपराध करने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्र करने संबन्धित जानकारी प्रदान की गयी। कार्यशाला के दौरान प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल अजय कुमार सिंह, उ0नि0 रमेश यादव, हे0का0 पुष्पेन्द्र कुमार गौतम, का0 राम प्रवेश मद्धेशिया, का0 धीरेन्द्र कुमार सहित जनपद के समस्त थानों के साइबर सेल में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments