रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर से लखनऊ के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर वैष्णो टूर एंड ट्रेवल्स बस की सेवा प्रारंभ हुई है। यह बस ,गाजीपुर लंका बस स्टैंड से प्रातः 5:00 AM बजे , मऊ से 6:00 AM बजे और आजमगढ़ से 7:15 AM बजे वाया पुरुवंचल एक्स्प्रेस वे होते हुए,और लखनऊ अहिमामऊ चौहरा से शाम 4:15 PM बजे से आजमगढ़, गोहना मोहमदाबाद,मऊ होते हुए गाजीपुर के लिए है जाती है , यह जनपद के लिए बड़ी खुशी की बात है, बस का किराया मात्र ₹450 प्रति व्यक्ति है।
यह बस लखनऊ मे PGI शहीद पथ एरपोर्ट ( शहीद पथ) और अवध चौहरा आलमबाग तक की सुविधा प्रदान करेगी।