रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। मंगलवार को अतरौली में शिव मंदिर पर सुंदरकांड का पूजा विधि- विधान से सम्पन्न हुआ। और पाठ का आयोजन कर्ता कृपा शंकर यादव हिन्दी दैनिक पहल टुडे ब्यूरो चीफ है। जहां बड़ी संख्या में इलाके के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाए भी पहुंची। पुजारी ने बताया कि सुंदरकांड का पाठ करने का विशेष महत्व होता है। बल, बुद्धि, विद्या के दाता हनुमान जी की पूजा से से व्यक्ति जीवन के हर संकट से मुक्ति पा लेता है। सभी देवों में हनुमान जी को ही इस धरती पर जीवित देवों में माना गया है जो कि पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इस कलियुग में धरती पर विचरण करते हैं। मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करने की परंपरा है। यह भी कहा जाता है कि जो व्यक्ति श्रद्धापूर्वक सुंदरकांड का पाठ करता है तो उसके सारे मनोरथ पूर्ण होते है। उसके जीवन के हर कष्ट दूर हो जाते हैं। वही यूनाइटेड मीडिया के संस्थापक अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा कि कोरोना काल में काफी नकारात्मकता फैल गई थी। लोगों के काम धंधे चौपट हो गए थे, लोग बीमार हुए और चाहने वाले लोगों को खो भी दिया। इसलिए अब समाज में पूजा पाठ बहुत ही अच्छा और जरूरी कार्य है।
इस अवसर पर मोहन पहलवान, होरी लाल, अजीत विक्रम, पियुष विक्रम, छोटेलाल, विजय यादव के साथ पवन यादव, अयोध्या यादव, पंकज यादव और राम अवध यादव आदि भक्त गण उपस्थित रहे।