Home » पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रव्यापी हड़ताल हेतू सहमति पत्र,जनमत संग्रह का आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रव्यापी हड़ताल हेतू सहमति पत्र,जनमत संग्रह का आयोजन

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। केंद्र एवम राज्य कर्मचारी शिक्षक संगठनो द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच का राष्ट्रीय स्तर पर गठन कर विगत कई माह से चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है जिसमे जिला स्तर पर, मशाल जुलूस,धरना प्रदर्शन, गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन व्रत रख कर प्रधान मंत्री एवम मुख्य मंत्री को ज्ञापन प्रेषण,लखनऊ एवम दिल्ली के राम लीला मैदान में विशाल प्रदर्शन सहित अनेकों आंदोलन किए गए किन्तु सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों से क्षुब्ध हो कर “पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच”के बैनर तले माह जनवरी में राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी शुरू कर दिया है,जिसके तहत रेल कर्मचारी संगठनों एवम राज्य कर्मचारी शिक्षक संगठनो एमने हड़ताल शुरू करने से पूर्व कर्मचारियों शिक्षको से लिखित सहमति पत्र, जनमत संग्रह प्रारंभ करने का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर प्रारंभ कर उक्त सहमति पत्र को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय कार्यालय लखनऊ में 26 तारीख मो मीडिया के सामने प्रस्तुत कर केंदीय नेतृत्व द्वारा हड़ताल की घोषणा की जानी है।उक्त आयोजन में आज गाजीपुर जिला मुख्यालय पर स्थित पी। डब्लू डी कार्यालय परिसर में परिषद के जिलाध्यक्ष इं सुरेंद्र प्रताप यादव के नेतृत्व में कार्यकारिणी की बैठक, पत्रकार वार्ता एवम कर्मचारियों से हड़ताल के लिए लिखित सहमति पत्र, जनमत संग्रह कराया गया जिसमे 90 प्रतिशत से भी अधिक कर्मचारियों शिक्षको ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए अपनी लिखित सहमति को जनमत संग्रह हेतु रखे गए लेटर बॉक्स में डाल कर हड़ताल हेतू अपनी लिखित सहमति दी।इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष एवम संरक्षक अम्बिका दूबे ने सरकार से पुरानी पेंशन योजना मूल रूप में लागू करने की अपील की और चेतावनी भी दी कि यदि 2024 लोक सभा। चुनाव से पूर्व पुरानी पेंशन बहाल नही हुई तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।करकरी अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि राज नेताओं को पुरानी पेंशन तो कर्मचारियों शिक्षको को क्यों नहीं?वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव धीरू ने चेतवानी दी कि सरकार को यह याद रखना होगा कि हम हमारा। परिवार मतदाता हैं तो मतदान अधिकारी भी हम ही रहेंगे।जिला मंत्री बैजनाथ तिवारी ने समस्त कर्मचारी शिक्षक साथियों से आपसी मतभेद भुला कर आगामी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की। प्रमुख उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने चेतवानी दी कि उड़ी पुरानी पेंशन बहाली नही हुई तो यह आंदोलन उग्र हो सका है।आज के आन्दोलन में मुख्य रूप से डिप्लोमा इंजीनियर्स महा संघ,प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ,रेलवे कर्मचारी संघ,बिकास भवन कर्मचारी संघ उद्दान,उद्योग,कृषि,राज्य आपूर्ति,चकबंदी,कोषागार,आर टी ओ कर्मचारी,संघ,जल निगम,नगर पालिका,राजस्व संग्रह अमीन संघ,पी डब्लू डी मिनी एसोo,ऐशोoबोरिंग टेकनिशियन संघ,राजकीय आई टी आई कर्मचारी संघ,महा विद्यालय,माध्यमिक विद्यालय कर्मचारी संघ,जिला पंचायत, बन विभाग कर्मचारी संघ,ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ,यू पी एजुकेशनल मिनी आफिसर्स ऐशो,सिंचाई संघ,ग्राम बिकास अधिकारी संघ,आदि सहित कई दर्जन कर्मचारी शिक्षक संगठनो ने सहभागिता की। बैठक को मुख्य रूप से. ईo ओमप्रकाश गुप्ता, मुक्तेश्वर श्रीवास्तव, प्रमोद मिश्रा, जमुना यादव,चंदन वर्मा,अक्षयबर राय,मनोज यादव,अनिल त्रिपाठी, सुरेंद्र यादव, शिवकुमार तिवारी, महेंद्र यादव, स्वागतम सुरेंद्र मिश्रा, अंगद सिंह, संजय, बृजेश यादव, प्रदीप, रामनगीना, ईश्वर यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, नवनीत कुमार , कैलाश, विनोद राय, गुड्डू प्रसाद बिंद आदि ने किया , कार्यक्रम की अध्यक्षता अम्बिका प्रसाद दूबे एवम संचालन , ओमप्रकाश गुप्ता ने किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text