रिपोर्ट – चंद्रशेखर यादव मेहदावल संत कबीर नगर
संत कबीर नगर
मेहदावल
कार्तिक पूर्णिमा के मेले मे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की न होने पाए समस्या ।
मेहदावल के बनकसिया चौकी क्षेत्र के करमैनी घाट सहित अन्य घाटो पर उप जिलाधिकारी मेहदावल अरूण कुमार ने पहुंच कर स्नान घाटो का निरीक्षण किया । मेहदावल उपजिलाधिकारी के साथ क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अमरीश भदौरिया मय फोर्स के साथ मेहदावल थाना क्षेत्र अंतर्गत करमैनी घाट(गोरखपुर बॉर्डर) पर कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर होने वाले स्नान व लगने वाला मेला के दृष्टिगत घाटों का निरीक्षण किया । क्षेत्राधिकारी मेहदावल अमरीश भदौरिया ने निरीक्षण के दौरान स्नान एवं मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की किसी भी तरह की स्नान मेले मे आने वाले श्रद्धालुओ के साथ समस्या न हो और लापरवाही न होने पाएं। निरीक्षण के दौरान मौके पर प्रभारी निरीक्षक मेहदावल विजय कुमार दुबे चौकी प्रभारी बनकसिया अवधेश सिंह प्रधान बनकसिया देवेन्द्र गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।