Home » राम मंदिर: प्राण प्रत‍िष्‍ठा में आने वाले भक्‍तों के ल‍िए सरयू तट पर बने टेंट सिटी के काटेज की आनलाइन बुकिंग प्रारंभ
Responsive Ad Your Ad Alt Text

राम मंदिर: प्राण प्रत‍िष्‍ठा में आने वाले भक्‍तों के ल‍िए सरयू तट पर बने टेंट सिटी के काटेज की आनलाइन बुकिंग प्रारंभ

अयोध्या
अमित सिंह की रिपोर्ट
======== रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में शामिल होने यहां आ रहे अतिथियों के लिए आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित हो रही है। इसके लिए सरयू तट पर टेंट सिटी तैयार हो गई है। इसकी बुकिंग प्रारंभ हो गई। यहां निर्मित काटेज को बुक कराने के लिए आनलाइन सुविधा है। इन दिनों 9674123123 पर रिंग करके यहां निवास के लिए काटेज बुक कराये जा रहे हैं।
प्राण प्रतिष्ठा की तिथि 22 जनवरी पर लगभग सभी काटेज बुक हो चुके हैं। इस तिथि पर बुकिंग के लिए ज्यादा इंक्वायरी आ रही है। यहां काटेज बुक कराने के लिए अलग अलग पैकेज निर्धारित हैं। अलग-अलग तिथि के लिए काटेज का भिन्न भिन्न किराया तय है। इससे जुड़े नितिन यादव ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की तिथि पर लगभग सभी काटेज बुक हो गई हैं।
रामजन्मभूमि के निकट सरयू तट पर स्थित ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा के बगल ही काटेज बनाए गए हैं। इसे पीपीपी माडल पर विकसित किया गया है। काटेज बनाने वाली कंपनी को भूमि अयोध्या विकास प्राधिकरण ने उपलब्ध करायी है। लगभग तीन माह पहले इसका निर्माण प्रारंभ हुआ था। यहां काटेज के साथ ही सुबह का जलपान, दोपहर व शाम का भोजन दिए जाने की व्यवस्था है।
जनवरी माह की किसी भी तिथि के लिए एक व्यक्ति के ठहरने का किराया 18 हजार रुपये है। ठहरने वालों को इसके अतिरिक्त टैक्स का भुगतान भी करना होगा। दिसंबर माह में भी एक व्यक्ति के ठहरने के लिए 14 हजार रुपये में काटेज बुक कराया जा सकता है।
नितिन ने बताया कि अलग-अलग तिथि के अनुसार ही किराया तय होता है। किराया रिक्त काटेज की संख्या पर निर्भर होता है। हालांकि अभी टेंट सिटी परिसर में कार्य चल रहा है, पर वहां मुख्यद्वार लगा दिया गया है। काटेज के अतिरिक्त भोजन के लिए एक अलग से सभाकक्ष है। काटेज आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text