Home » गाजीपुर के जाने-माने कवि विजय कुमार ’मधुरेश’ द्वारा रचित ’गुलशन के फूल’ का विमोचन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर के जाने-माने कवि विजय कुमार ’मधुरेश’ द्वारा रचित ’गुलशन के फूल’ का विमोचन

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद के जाने माने कवि ,प्रगतिशील रचनाकार मंच के महासचिव विजय कुमार ’मधुरेश’ द्वारा रचित ’गुलशन के फूल’ का विमोचन एवं उसकी समीक्षात्मक विवेचना दांगी रिजॉर्ट झांसी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के. पी यादव आई. पी.एस ने ’गुलशन के फूल’ का विमोचन करने के उपरान्त कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। कवि मधुरेश ने सरल एवं सुगम शब्दो में अपने मुक्तको तथा गजलो के माध्यम से हास्य एवं व्यंग्य के जरिए सियासत और सरकारी विभागो पर प्रहार करते हुए पाठको को सोचने को विवश कर दिया है। मुख्य अतिथि ने कहा कवि मधुरेश के विचारों उनके समाज के प्रति सोच और समाज को एक नई दिशा में ले जाने के लिए अथक प्रयास की सराहना तथा मधुरेश के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। कवि मधुरेश ने अपने हास्य व्यंग्य रचनाएं प्रस्तुत किया तो समस्त अधिकारी झूम उठे। मधुरेश ने इस मुक्तक पर खूब वाहवाही लूटी जी– झील पर पानी बरसता है हमारे देश में खेत पानी को तरसता है हमारे देश में, अब विधायक , अफसरों और पागलों को छोड़कर और खुल कर कौन हंसता है हमारे देश में। इस मौके पर एस. आर. यादव उप ज़िला अधिकारी (ललितपुर), संजय यादव डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज , विनय यादव उपनिदेशक उद्यान , टी. आर. यादव अभियंता आर.ई.एस , डा० प्रमोद यादव प्रबंधक एम. सी. स्मारक महाविद्यालय झांसी , श्रीमती उपमा खाद्य सुरक्षा अधिकारी , डा ० निर्वेश कीट वैज्ञानिक, प्रियंका दीक्षित अधीक्षक राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय , श्रीमती वंदना यादव , जिला समाज कल्याण अधिकारी कानपुर (नगर) विपिन कुमार यादव, प्रधानाध्यापिका राधिका यादव, आकाश यादव , रितु, शाल्वी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता डा० प्रमोद यादव व संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी कानपुर नगर विपिन कुमार यादव ने किया । कवि विजय कुमार मधुरेश ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text