Home » सभी शिक्षक निपुण लक्ष्य ऐप पर बच्चों का आकलन जरूर करें – अनिल प्रताप सिंह
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सभी शिक्षक निपुण लक्ष्य ऐप पर बच्चों का आकलन जरूर करें – अनिल प्रताप सिंह

*

निघासन ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय खैरहनी में न्याय पंचायत स्तरीय शिक्षक संकुल बैठक का हुआ आयोजन

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
ब्लाक निघासन में न्याय पंचायत स्तरीय मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय – खैरहनी में किया गया जिसमें एआरपी अनिल प्रताप सिंह ने सभी शिक्षकों को विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी कार्य समय से करने के लिए कहा।
बैठक में बोलते हुए एआरपी अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का पथ-प्रदर्शक है।शिक्षकों के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।इस जिम्मेदारी का सभी को पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना है।उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक निपुण लक्ष्य ऐप पर कम से कम पांच बच्चों का कक्षावार आकलन नियमित रूप से जरूर करें।इसजे अलावा रीड एलांग ऐप का प्रयोग भी नियमित रूप से करें।उन्होंने समय-समय पर भेजी जाने वाली क्विज भरने के लिए भी सभी को प्रेरित किया।बैठक में उन्होंने स्कूलवार निपुण बच्चों की प्रगति भी जानी और इस दिशा में पूरे मनोयोग से जुटने को कहा।
बैठक में संकुल शिक्षक और संविलियन विद्यालय नौगवां (दौलतापुर) के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सोहराब अंसारी ने भी शिक्षकों को कई बिंदुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।उन्होंने अपने द्वारा बनाये गए उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाओं के टीएलएम का भी प्रस्तुतिकरण किया जिसकी एआरपी सहित सभी शिक्षकों ने काफी सराहना की।
बैठक में संकुल शिक्षक सोहराब अंसारी, ललित कुमार यादव,अवधेश चतुर्वेदी, जितेंद्र कुमार सहित शकुंतला देवी,अहतशाम अली,सत्येंद्र कुमार,अशोक कुमार शुक्ला, विवेक कुमार मिश्रा,अरुण कुमार,अवध बिहारी गुप्ता,अवनीश कुमार,अभय गुप्ता,अतुल कुमार सचान, नीरज कुमार व विमल मिश्रा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text