Home » समाधान योजना के तहत विद्युत उपकेंद्र हंसराजपुर के द्वारा निकाली गई रैली,
Responsive Ad Your Ad Alt Text

समाधान योजना के तहत विद्युत उपकेंद्र हंसराजपुर के द्वारा निकाली गई रैली,

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर जिले से है जहां पर मनिहारी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले उपकेंद्र हंसराजपुर की बाजार में एक मुश्त समाधान की जानकारी देने के लिए रैली निकाली गई रैली में उपखंड अधिकारी इ०शेखर सिंह ने बताता की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा देने हेतु एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा ओटीएस के तहत एक मुश्त समाधान योजना पिछले 8 नवंबर से लाया गया था जिसमें घरेलू एवं पंपिंग सेट के बकाया बिल पर 100% ब्याज माफ है, वही कमर्शियल पर 3 किलो वाट तक के उपभोक्ताओं को 80% एवं 3 किलो वाट से ऊपर के उपभोक्ताओं को 60% ब्याज पर लाभ मिलेगा वहीं निजी संस्थान के ब्याज पर 50% की छूट है तथा लघु एवं मध्यम उद्योग के ब्याज पर 50% की छूट है वहीं विद्युत चोरी में दर्ज मुकदमे में लगे राजस्व निर्धारण पर 65 %की छूट है मगर साथ ही जो राजस्व निर्धारण के साथ संबंध शुल्क लगा है ,उसको भी साथ जमा करना होगा एवं जी उपभोक्ताओं की आरसी भेजी गई है उनके लिए भी सुनहरा मौका है। अपर अभियन्ता महबूब अहमद ने कहा कि इस ओटीएस योजना का लाभ अपने निजी विद्युत खंड, उपखंड, कार्यालय तथा उपकेंद्रों सहज जन सेवा केंद्र, मीटर रीडर ,विद्युत सखी के पास जाकर सरकार द्वारा दी गई ओटीएस योजना का पूरा लाभ प्रथम चरण 8 /11/ 2023 से 30 /11/ 2023 तक अपना पंजीयन करा ले एवं पहले आए पहले पाए का लाभ लेते हुए पंजीयन अवश्य कराएं। उपकेंद्र पर कार्यरत संजय सिंह यादव, धन्नू भारद्वाज, चंद्रमा यादव ,आशीष यादव एवं समस्त मीटर रीडर मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text