रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
ग़ाज़ीपुर मरदह , मरदह में बीती रात चोरों ने महेंद्र सिंह यादव के घर मे गेट फांदकर चोरो शिफ्ट डिजार का शीशा तोड़कर बहुत ही बारीकी से गाड़ी में रखी स्टेपनी व पीछे का एक टायर व 25020 रुपये नगदी ले गए । महेंद्र यादव का मकान संत लखन दास नागाबाबा महा विद्यालय के बगल में बना है । महेन्द्र यादव पेशे से अध्यापक है चोरी की सूचना पर मरदह थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह मौके पर पहुच कर जायजा लिया तथा आश्वासन दिया कि जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचकर इस कार्य को अंजाम देने वालों तक पहुंच जाएगा तथा उचित कार्यवाही की जाएगी