रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
बांसडीह | जनपद में थानाध्यक्षो के स्थानांतरण के क्रम में शुक्रवार को बांसडीह कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह को बांसडीह कोतवाली में स्थानीय नागरिकों व पुलिसकर्मियों द्वारा फूल माला पहनाकर बैंड बाजे के साथ विदाई दी गयी। विगत 15 माह से बांसडीह कोतवाल के रूप में योगेंद्र प्रसाद सिंह अपने संयमित व्यवहार के कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हो गये थे। उनका स्थानांतरण प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा के पद पर हुआ है। स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों द्वारा फूलमाला पहनाकर विदाई दी गयी। इस दौरान इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मी काफी भावुक हो गये थे। सरल व्यक्तित्व के थानेदार योगेंद्र प्रसाद सिंह क्षेत्र के युवाओं व आम नागरिकों के बीच काफी सहजता से काम करते थे।