कमलेश यादव की रिपोर्ट
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक
सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना दुधारा पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी अभियुक्त नाम पता 1-महेन्द्र पुत्र सतई, 2-रामानन्द उर्फ नन्दु पुत्र मुरली, 3- इन्द्रमणि मौर्या पुत्र रामानन्द, 4- प्रदीप पुत्र सतई निवासीगण भंगुरा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणःउ0नि0 रामकुशल सिंह, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार राव, हे0कां0 उमेश यादव, हे0कां0 इन्द्रजीत यादव, हे0कां0 कामेश्वर सिंह।