Home » नियम विरुद्ध था क्रय विक्रय समिति का चुनाव स्थगन,स्थगन रद, नई तारीखें घोषित
Responsive Ad Your Ad Alt Text

नियम विरुद्ध था क्रय विक्रय समिति का चुनाव स्थगन,स्थगन रद, नई तारीखें घोषित

*राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग ने रद किया स्थगन,जहाँ पर रुका था चुनाव वहीं से फिर आगे बढ़ेगी प्रक्रिया

*7 दिसंबर को प्रबन्ध समिति के सदस्यों तथा 8 दिसंबर को सभापति और उपसभापति की सम्पन्न होगी चुनाव प्रक्रिया

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
क्रय विक्रय सहकारी समिति निघासन के प्रबंध समिति के सदस्यों के चुनाव में फिर एक नया मोड़ आ गया है।राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव को स्थगित किये जाने को नियम विरुद्ध करार देते हुए रोकी गयी प्रक्रिया को फिर वहीं से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है और इसके लिए नई तारीखें भी घोषित कर दी हैं।साथ ही निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की भी संस्तुति की है।
ज्ञात हो कि गत 25 अक्टूबर को क्रय विक्रय समिति निघासन के प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव हो रहा था।किसी बात को लेकर चुनाव लड़ रहे दो पक्षों में विवाद हो गया तो अचानक चुनाव स्थगित किये जाने की घोषणा कर दी गयी।एक पक्ष ने चुनाव स्थगित किये जाने को दबाव में लिया गया और गलत फैसला बताते हुए उच्चाधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत की थी।
अब उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग लखनऊ के सचिव द्वारा जिला सहकारी निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट खीरी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि निर्वाचन नियमावली 2014 के नियम 17 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार मतदान स्थल पर बलवे या खुली हिंसा के कारण मतदान या निर्वाचन की किसी कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न हो जाने या किसी प्राकृतिक आपदा के कारण निर्वाचन कराया जाना संभव न हो पाने की स्थिति में निर्वाचन स्थगन की घोषणा निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जा सकती है।लेकिन इसके विपरीत निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूची में विसंगतियों का उल्लेख करते हुए निर्वाचन स्थगित किया गया है जो कि निर्वाचन नियमावली के प्राविधानों के विपरीत है।ऐसी स्थिति में आयोग द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में संबंधित निर्वाचन अधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए।
निर्वाचन आयोग ने यह भी कहा है कि जिस स्तर पर निर्वाचन की कार्रवाई स्थगित की गई है उसके आगे से सम्पन्न कराई जाएगी।
आयोग ने इसके लिए तारीखों की भी घोषणा कर दी है।आयोग द्वारा घोषित किये गए चुनाव कार्यक्रम के अनुसार आगामी 7 दिसंबर को मतदान तथा उसी दिन मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाएगी।साथ ही सभापति,उप सभापति एवं अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु 8 दिसंबर की तारीख निर्धारित की गई है।उसी दिन मतदान (यदि आवश्यक हो) तथा मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text