Home » चोरी के सफल खुलासे पर व्यापार मंडल ने पुलिस टीम को किया सम्मानित,प्रतिष्ठान मालिक हुए भावुक
Responsive Ad Your Ad Alt Text

चोरी के सफल खुलासे पर व्यापार मंडल ने पुलिस टीम को किया सम्मानित,प्रतिष्ठान मालिक हुए भावुक

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निघासन कस्बे में करीब तीन सप्ताह पहले एक ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए इस वारदात में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि बल्कि उनके पास से 60 लाख रुपये का चोरी का सामान भी बरामद कर लिया।पुलिस के लिए यह एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि रही।इससे खुश व्यापार मंडल के दोनों गुटों ने सम्मिलित रूप से इस खुलासे में शामिल रही सभी टीमों के सदस्यों को सम्मानित किया।
बता दें कि गत 18/19 अक्टूबर की रात्रि कस्बा निघासन के एक बड़े ज्वेलर्स दिग्विजय गुप्ता की सिंगाही रोड स्थित राज ज्वेलर्स की दुकान से अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के सामान सहित करीब 75 लाख रुपये की बड़ी चोरी को अंजाम दिया था।कस्बे मे इस बड़ी चोरी से पुलिस के भी हांथ पांव फूल गए थे साथ ही लोगों में भी असुरक्षा की भावना जाग उठी थी।पुलिस ने इस वारदात को एक चुनौती के रूप में लिया।एसपी गणेश प्रसाद साहा ने मौका मुआयना कर इसके खुलासे के लिए चार टीमें गठित की थीं।
आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और इस बडी वारदात का सफल खुलासा हुआ।
व्यापार मंडल ने इसके लिए पुलिस की जमकर सराहना की।एक कार्यक्रम में व्यापार मंडल के दोनों गुटों ने पुलिस टीम के सभी सदस्यों स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

बॉक्स

भावुक हुए राज ज्वेलर्स के मालिक दिग्विजय गुप्ता

दिग्विजय गुप्ता के लिए यह क्षण सचमुच भावुक होने वाला ही था।इतनी बड़ी चोरी से मानो उनकीं कमर ही टूट गई थीIलेकिन जिस तरह से पुलिस ने इस वारदात का सफल अनावरण किया उससे सम्मान समारोह के दौरान उनकी आंखें भर आईं।वह काफी भावुक हो गए और टीम के सभी सदस्यों का रुंधे गले से आभार व्यक्त किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text