रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर जनपद में आज बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु प्रशिक्षण के दूसरे दिन जनपद की सभी ग्राम पंचायतो, विद्यालयों/स्कूलो, डिग्री कालेजो में जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण कराया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 नवम्बर, 2023 तक अवकाश तिथि को छोड़कर संचालित रहेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक सदर, करंडा, बिरनो , मरदह मोहम्मदाबाद, बाराचवार , जमानिया के ग्राम प्रधानों/प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक राय, जिला आपदा विशेषज्ञ ने किया।