Home » पीजी कॉलेज गाजीपुर में 70 वीं जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पीजी कॉलेज गाजीपुर में 70 वीं जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर – आज जनपद मे 70 वीं जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ पी०जी०कॉलेज गाजीपुर के क्रीडांगन में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वल्लित कर के किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिलाधिकारी का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य का स्वागत खण्ड शिक्षा अधिकारी देवकली उदय चंद राय द्वारा बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। तत्पश्चात विकास खंड देवकली द्वारा सरस्वती वंदना एवं विकास खंड मनिहारी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक अविनाश कुमार खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर द्वारा बुके एवं बैज लगाकर किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम कि औपचारिक शुरुवात ध्वजारोहण कर के किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों, शिक्षक, अधिकारियों को खेल की शपथ दिलायी गयी, तत्पश्चात स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी। विभिन्न विकास खण्डो द्वारा विभिन्न परिधानों में मार्च पास्ट किया गया जिसकी सलामी जिलाधिकारी महोदया द्वारा लिया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिवस-600 एवं 400 मीटर दौड़, गोला फेक, लम्बी एवं उची कूद, खो – खो ,डिस्को थ्रो, वॉली बॉल आदि प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के बालक एवं बालिका वर्ग में किया गया।  प्रथम दिवस में जूनियर स्तर के 100 मी० दौड़ में बालक वर्ग में विकास खण्ड देवकली के सहदेव एवं बालिका वर्ग में संजना कुमारी, प्राथमिक स्तर 100 मी० दौड़ में बालक वर्ग में विकास खण्ड देवकली के रवि किशन  एवं बालिका वर्ग  में विकास खण्ड ज़खनिया की सोमैय्या बानो  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल में अनुशासन का एक अपना महत्व है खेल में स्पोर्ट्समेन स्पिरिट एक अहम भूमिका निभाता है।  उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ऐसा भव्य कार्यक्रम परिषदीय बच्चों के प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने को मंच प्रदान करता है एवं जो कला परिषदीय बच्चों ने दिखाया है वह प्रंसनीय है एवं बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए बेसिक शिक्षा की पूरी टीम को इस आयोजन हेतु बधाई भी दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदया का स्वागत करते हुए अपने उद्भबोधन में बच्चों से अनुशासित होकर क्रीडा प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने कि अपेक्षा करते हुए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंडल विजेता बनने का संकल्प व्यक्त किया। राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की आशा व्यक्त की एवं खेल  कार्यक्रम में आये हुए विभिन्न संगठनो, शिक्षको एवं निर्णायक मंडल के सदस्यो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर निशांत कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, जनपद गाजीपुर के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र यादव, जिला मंत्री इसरार अहमद, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, जूनियर हाई स्कूल संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, वि० बी० टी० सी० संघ के जिला अध्यक्ष अनंत सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक  अश्वनी राय, जिला स्काउट शिक्षक श्रीकांत, सुशील गुप्ता, नीरज सिंह, सुधीर सिंह, राजीव, विपिन, हिमानी, धनंजय आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा० दुर्गेश प्रताप सिंह एवं भगवती प्रसाद तिवारी द्वारा किया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text