रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। मनरेगा मजदूर संघ के जिला सचिव प्रमोद यादव ने अपने पदाधिकारियों संघ संगठन कार्यालय फुल्लनपुर में बैठक किया जिसमे बताया की मनरेगा मजदूर के 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जायेगा। 14 सूत्रीय मांगे निमंवत है।
1-उन मनरेगा श्रमिकों अथवा ग्रामीण बेरोजगारों के काम अथवा जॉब कार्ड की आवेदन पत्र को रोजगार सेवक या ग्राम सचिव प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त करें और पार्वती रसीद दें वह भी दिनांक वह हस्ताक्षर युक्त जिनका आवेदन मनरेगा मजदूर संघ के ग्राम सभा अध्यक्ष के द्वारा किया जाए
2- मनरेगा अधिनियम के निर्देशानुसार सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु ग्राम सभा में मनरेगा निगरानी समिति का गठन किया जाए और उसका अध्यक्ष ग्राम सभा अध्यक्ष मनरेगा मजदूर संघ को बनाया जाए
3-सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तर पर मनरेगा चौकसी समिति का गठन किया जाए और उसका अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष मनरेगा मजदूर संघ को बनाया जाए
4-जनपद स्तर पर मनरेगा जिला निगरानी समिति का गठन किया जाए और उसका अध्यक्ष जिला अध्यक्ष मनरेगा मजदूर संघ को बनाया जाए
5-श्रमिकों को सही तरीके से श्रम विभाग में पंजीकरण होकर संचालित योजनाओं में जनपद के श्रमिकों का योजनाओं में आवेदन होकर सही तरीके से और समय से लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए जनपद स्तर पर श्रमिक पंजीयन समिति का गठन किया जाए और उसमें जिला अध्यक्ष मनरेगा मजदूर संघ को अध्यक्ष बनाया जाए
6-अब तक मनरेगा मजदूर संघ के पदाधिकारी द्वारा 90 दिन कार्य पूर्ण कर चुके श्रमिकों के एकत्र किए गए विवरण पत्र को श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिसीव करके शीघ्र पंजीकरण राशिद श्रमिकों को प्रदान करके पात्रता के अनुसार योजना में आवेदन करने का निर्देश दिया जाए
7-अब तक मनरेगा में कार्य करने के इच्छुक ग्रामीण बेरोजगार और मनरेगा श्रमिकों का ग्राम सभा स्तर पर विकासखंड स्तर पर प्रस्तुत किए गए काम की मांग पत्र के अनुसार नियत समय के अंतर्गत मास्टर रोल निकालकर कार्य प्रदान किया जाए और इसकी सूचना संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा लिखित रूप से मनरेगा मजदूर संघ को दिया जाए
8-कार्य कर रहे श्रमिकों को प्रथम दिन से ही कार्य स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे स्वच्छ जल स्वास्थ्य किट छाया की व्यवस्था मस्टरोल की छाया प्रति तथा कार्य करने हेतु सभी आवश्यक उपकरण जैसे फैसला फावड़ा आदि मांग के अनुसार शिशु सदन की व्यवस्था किया जाए
9-कार्य कर रहे श्रमिकों को साप्ताहिक मजदूरी उनके बैंक खातों में भुगतान किया जाए
10-कार्य कर रहे श्रमिकों को सिर्फ न्यूनतम मजदूरी ही ना दिया जाए अपितु मनरेगा अधिनियम के अनुसार कार्य के आधार पर मजदूरी दी जाए।
11-कार्य स्थल पर कार्य कर रहे मनरेगा श्रमिकों की जॉब कार्ड पर प्रतिदिन रोजगार सेवक के द्वारा मजदूरी और कार्य का अंकन किया जाए।
12-मनरेगा मजदूर संघ के सहयोग से प्रस्तुत किए गए श्रमिकों की मांग पत्र के अनुसार उनके पुराने जॉब कार्डों का नवीनीकरण का कार्य नियत समय में पूरा किया जाए।
13-मनरेगा अधिनियम के निर्देशानुसार मनरेगा मजदूर संघ को क्रियान्वयन निकाय के रूप में नामित करते हुए समाप्त हो रही नदियों के उद्गम स्थल को खुदाई कर कर सरोवर के रूप में विकसित करने तथा प्रारंभ से विलय तक नदी की पूरी खुदाई करने एवं नदी के दोनों तरफ खाली जमीनों पर स्थाई एवं फलदार वृक्ष लगाने उनके संरक्षण का कार्य सौंपा जाए।
14-मनरेगा महिला मेंटो को सम्मान सहित ग्राम पंचायतों में उनके अधिकार दिए जाय।
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष हरेंद्र यदुवंशी जिला महासचिव प्रमोद सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष मोहन श्रमिक सहित समस्त मजदूर उपस्थित रहे।