रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। जनपद में करंडा ब्लॉक के अंतर्गत कटरिया गांव में बनाए गए भव्य ग्राम सचिवालय का लोकार्पण भाजपा नेता अभिनव सिन्हा द्वारा 4 नवंबर शाम 4 बजे किया। जाएगा। जानकारी देते हुए प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, रेवतीपुर ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय, जमानियां के न्यायिक एसडीएम अभिषेक सिंह व माशिसं के जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह भी रहेंगे। उन्होंने सभी कार्यक्रम में आने की अपील की। बता दें कि गांव का पंचायत भवन ऐसा बनाया गया है, जहां पहुंचकर एकबारगी तो यकीन नहीं होगा कि ये कोई सरकारी कार्यालय है। पंचायत भवन को काफी भव्य बनाया गया है। जिले भर में इसकी चर्चा है।