रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
सारण |छपरा में सरयू नदी में नाव पलट गई। घटना माँझी थाना क्षेत्र के मटियार गाँव की है, जहां नाव डूबने से 21 लोग लापता हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गये। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 18 लोग अभी भी लापता हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान थे जो दियारा में खेती करते हैं। खेत में काम करने के बाद सभी नाव पर सवार होकर अपने घर के लिए लौट रहे थे। तभी अचानक सरयू नदी में नाव पलट गयी।