Home » हीरो बाइक खरीदारों के लिए शिवा हीरो ने दीपावली पर खोला उपहारों का पि‍टारा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

हीरो बाइक खरीदारों के लिए शिवा हीरो ने दीपावली पर खोला उपहारों का पि‍टारा

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता हीरो लिमिटेड के शोरुम शिवा हीरो लंका चुंगी ने हीरो बाइक खरीदने वालों के लिए दीपावली के अवसर पर उपहारों का पिटारा खोल दिया है। शिवा हीरो के प्रोपराइटर बबलू सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि देश में सबसे लोकप्रिय बाइक नौजवानों के दिल की धड़कन हीरो बाइक पर इस बार दिवाली के पर्व पर अनेकों उपहार उपभोक्‍ताओं को देंगे। जिसमे हीरो बाइक खरीदने पर कैश डिस्‍काउंट के साथ-साथ एक्‍सचेंज बोनस भी मिलेगा और फाइनेंस पर भी हजारों की बचत होगी। बुकिंग कराने पर दस ग्राम का सिक्‍का मिलेगा। बबलू सिंह ने बताया कि हीरो कस्‍टमर आफर फार फेस्टिवल स्‍कीम के तहत हीरो एचएफ सेल्‍फ बाइक पर 5500 रुपये का डिस्‍काउंट मिलेगा। हीरो पैशन सीरिज पर 1100 रुपया, ग्‍लैमर पर 3000, ग्‍लैमर Xtec पर 3000 रुपया एक्‍सचेंज बोनस मिलेगा।/ सुपर स्‍प्‍लेंडर 125 सीसी पर 2100 रुपये का कैश डिस्‍काउंट और 2100 रुपया एक्‍सचेंज बोनस कुल मिलाकर 4200 रुपये की छूट मिलेगी। सुपर स्‍प्‍लेंडर Xtec पर 2100 रुपये कैश डिस्‍काउंट और 2100 रुपये का एक्‍सचेंज बोनस कुल मिलाकर 4200 रुपये का डिस्‍काउंट मिलेगा। स्‍कूटी में प्‍लेजर सीरिज में 3000 रुपये का एक्‍सचेंज बोनस, डिस्‍टीनी सीरिज में 3000 का एक्‍सचेंज बोनस, मैस्‍ट्रो सीरिज पर 3000 का एक्‍सचेंज बोनस, जूम पर 3000 का एक्‍सचेंज बोनस, एक्सट्रीम सीरिज पर 5000 का एक्‍सचेंज बोनस, एक्‍सप्‍लेज सीरिज पर 5000 का एक्‍सचेंज बोनस मिलेगा। उन्‍होने बताया कि हीरो बाइक खरीदने के लिए हीरो फाइनेंस की सुविधा उपलबध है जिसमे प्रीमियम बाइक पर 18000 की बचत होगी। स्‍कूटर पर 90 प्रतिशत फाइनेंस पर साढ़े सात हजारा का बचत होगा। 125 सीसी बाइक पर 90 प्रतिशत फाइनेंस पर 8600 की बचत होगी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text