*हाल ही में पलिया कोतवाली का चार्ज संभालने वाले इंस्पेक्टर विवेक उपाध्याय की कार्यशैली के सभी हैं कायल
विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर खीरी।
वह अपराधियों के प्रति जितना कठोर हैं,फरियादियों के प्रति उतना ही रहमदिल।उनका मकसद है कि कोतवाली आने वाले हर फरियादी को न्याय मिले।इसके लिए वह कभी पीछे नहीं हटते।उनका पूरा प्रयास रहता है कि फरियादी थाने से संतुष्ट होकर जाए।
यहाँ हम बात कर रहे हैं हाल ही में पलिया कोतवाली के प्रभारी बनाये गए तेजतर्रार इंस्पेक्टर विवेक उपाध्याय की।इससे पहले वह जनपद में धौरहरा, गोला गोकर्णनाथ और मैगलगंज सहित कई महत्वपूर्व जगहों पर कोतवाली प्रभारी के रूप में अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं।उनका साफ तौर पर मानना है कि जनता का पुलिस के प्रति जो भरोसा है वह सदैव कायम रहना चाहिए।पीड़ित व्यक्ति बहुत उम्मीद लेकर पुलिस के पास आता है,ऐसे में उसकी उम्मीद को कायम रखना और उसे न्याय दिलाना हमारा सबसे बड़ा फर्ज है।उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को एक सुरक्षित और अपराध मुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए हम सब कटिबद्ध हैं।इसके लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।लोग बिना झिझक हमसे अपनी समस्या बताएं।